YouTube पर नहीं दिखेंगे गंदे वीडियो थंबनेल, गूगल ला रहा एक और जबरदस्त फीचर!

YouTube पर नहीं दिखेंगे गंदे वीडियो थंबनेल, गूगल ला रहा एक और जबरदस्त फीचर!

YouTube पर जल्द ही गंदे वीडियो थंबनेल अपने आप ब्लर हो जाएंगे। गूगल एक और जबरदस्त फीचर ला रहा है। गूगल का कहना है कि इस टेस्टिंग का उद्देश्य अपने वीडियो प्लेटफॉर्म को भी सुरक्षित बनाना है। अभी YouTube लिमिटेड यूजर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। चलिए इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं

YouTube पर नहीं दिखेंगे गंदे वीडियो थंबनेल गूगल ला रहा एक और जबरदस्त फीचर


यूट्यूब एक बार फिर अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसकी अभी टेस्टिंग चल रही है। दरअसल कंपनी इन दिनों ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो अश्लील या गंदे थंबनेल को ऑटोमैटिक ब्लर कर देगा। जी हां, गूगल का कहना है कि इस टेस्टिंग का उद्देश्य अपने वीडियो प्लेटफॉर्म को भी सुरक्षित बनाना है। अभी, YouTube लिमिटेड यूजर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। YouTube का कहना है कि एडल्ट कंटेंट के थंबनेल को ब्लर करने की सुविधा दर्शकों को अनजाने में सेंसिटिव तस्वीरों के कांटेक्ट में आने से रोकने के लिए डिजाइन की गई है।


सिर्फ थंबनेल होंगे ब्लर
YouTube ने एक पोस्ट में बताया है कि हम एक नए फीचर के साथ टेस्टिंग कर रहे हैं जिसका उद्देश्य सभी यूजर्स के लिए सुरक्षित सर्च एक्सपीरियंस देना है। प्लेटफॉर्म के हेल्प सेंटर के कम्युनिटी सेक्शन में शेयर की गई घोषणा में बताया गया है कि अक्सर सेक्सुअली थीम्ड सर्च क्वेरी के लिए सर्च रिजल्ट ब्लर थंबनेल दिखा सकते हैं। हालांकि YouTube ने यह कंफर्म नहीं किया है कि कौन से खास कीवर्ड या थीम पर ये ब्लर ट्रिगर करेंगे, लेकिन कंफर्म किया है कि नए बदलाव से सिर्फ थंबनेल अफेक्टेड होंगे।




सेफ्टी की एक्स्ट्रा लेयर

YouTube वीडियो में चैनल का नाम और डिटेल्स सहित बाकी जानकारी आपको अभी भी वैसे ही दिखाई देगी। इसके अलावा, यह नया फीचर परमानेंट बेसिस पर सेट नहीं किया जाएगा, यानी आप थंबनेल को मैन्युअल अनब्लर भी कर सकेंगे। YouTube का कहना है कि इस लिमिटेड रोलआउट का टारगेट यह टेस्ट करना और बेहतर ढंग से समझना है कि क्या सेफ्टी की यह एक्स्ट्रा लेयर यूजर को ऐसे कंटेंट को गलती से देखने से बचने में मदद करने में कारगर साबित होगी या नहीं। यूट्यूब ने यह भी क्लियर किया है कि एडल्ट कंटेंट के थंबनेल को ब्लर करने की नई सुविधा सेंसरशिप या सर्च से रिजल्ट को हटाने के बारे में नहीं है, बल्कि यूजर्स को गंदे कंटेंट से बचाने के बारे में है।


Google के सेफ सर्च से कैसे है अलग?बता दें कि यह नया फीचर Google के सेफ सर्च फीचर की तरह नहीं है, जो सर्च रिजल्ट में Explicit Content को ब्लर और फिल्टर करता है। YouTube का टेस्ट वीडियो को पूरी तरह से ब्लॉक नहीं करता है। इसके बजाय, ब्लर थंबनेल सिर्फ एक विजुअल बफर या वॉर्निंग्स दिखाएगा, जिससे यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि वे कंटेंट के साथ आगे जुड़ना चाहते हैं या नहीं। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही इसे रोल आउट भी किया जा सकता है लेकिन अभी इसके रोल आउट की कोई जानकारी नहीं है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment