AI कैमरे से होगी निगरानी, सिपाही भर्ती परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 AI कैमरे से होगी निगरानी, सिपाही भर्ती परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम


Rajasthan Police Constable Exam 2025 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है जिसमें 5 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी भाग लेंगे। परीक्षा दो दिन शनिवार और रविवार को होगी। पहले दिन 105846 अभ्यार्थी और दूसरे दिन 209987 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए राजस्थान के कई शहरों में केंद्र बनाए गए हैं। पहली बार AI से लैस CCTV कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा। फाइल फोटो

HIGHLIGHTSराजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू।
शनिवार और रविवार को होने वाली इस परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल होंगे।
उत्तर पश्चिमी रेलवे ने 12 सितंबर से 14 सितंबर तक स्पेशल ट्रेनें चलाईं।


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Constable Exam 2025) का आज से आगाज होने जा रहा है। शनिवार और रविवार को होने वाली इस परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे। पहले दिन यानी आज होने वाली परीक्षा में 1,05,846 अभ्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।


परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान के 9 शहरों में 280 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। वहीं, दूसरे दिन (रविवार) को परीक्षा पहली शिफ्ट में ली जाएगी। रविवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 21 शहरों के 582 सेंटरों में परीक्षा होगी, जिसमें 2,09,987 परीक्षार्थी शामिल होंगे।


AI से लेस CCTV कैमरे

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, ड्राइवर और कांस्टेबल के 10,000 खाली पदों के लिए हो रही है। यह पहली बार है, जब AI से लेस CCTV कैमरों से अभ्यार्थियों पर नजर रखी जाएगी। अगर, परीक्षा कक्ष में 5 से ज्यादा लोग एक-साथ पहुंचेंगे तो सिस्टम अपने आप अलर्ट भेजेगा।

परीक्षा केंद्र पर भारी सुरक्षाइलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ब्लॉक करने के लिए जैमर्स लगाए जाएंगे।
सभी अभ्यार्थियों को बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन के बाद ही एंट्री मिलेगी।
शिक्षकों को सिर्फ कीपैड मोबाइल फोन रखने की अनुमति होगी।
परीक्षा केंद्र के भीतर 2 पुलिसकर्मी समेत बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।
सभी परीक्षा केंद्रों में CCTV कैमरे लगे होंगे, जिनपर पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी।
स्पेशल ट्रेनों को मिली मंजूरी

अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचाने के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे ने 12 सितंबर से 14 सितंबर तक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। बनीकुई से जयपुर के बीच चलने वाली यह ट्रेनें दौसा, खातीपुरा, गेटोर जगतपुरा और गांधीनगर स्टेशन पर रुकेंगी।



ड्रेस कोड लागूअभ्यार्थियों को हल्के रंग के बिना जेब वाले कपड़े पहनने होंगे।
फुल स्लीव कपड़े, भारी कढ़ाई और धातु के सामान पर प्रतिबंध।
जूते, बूट और हाई हील्स पर प्रतिबंध। सिर्फ सैंडल या चप्पल ही पहन सकते हैं।
गहने, बेल्ट, घड़ी समेत धातु की चीजें प्रतिबंधित।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment