ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ट्रांसमिशन कम्पनी के चयनित अधिकारियों को दिये नियुक्ति पत्र

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी के सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित 9 अधिकारियों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र वितरित किये। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि नव नियुक्त अधिकारी पूरी निष्ठा और सेवा भावना से शासकीय दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त अधिकारियों को बेहतर एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाये। श्री तोमर में नवनियुक्त अधिकारियों से बात भी की।
मंत्री श्री तोमर ने सहायक अभियंता विद्युत श्री धीरज कुमार सेमेकर, श्री आकाश शिवहरे और श्री दीपक सस्तया को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इसी तरह सहायक अभियंता सिविल श्री सुरेन्द्र पटेल, श्री शुभम पाठक, श्री अंकुर दुबे, श्री विवेक उंदेरिया, सुश्री प्रतिज्ञा गुप्ता और श्री राजेन्द्र भवंर को भी नियुक्ति पत्र सौंपे गये।

मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी बिजली कंपनियों के लिए नयी संगठनात्मक संरचना स्वीकृत की है। उन्होंने कहा की अभी ट्रांसको में 565 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही इनकी नियुक्तियां भी होंगी।उन्होंने कहा कि पांचो कंपनियों के लिए स्वीकृत संगठनात्मक संरचना में भर्ती होने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। मंत्री श्री तोमर ने नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
सचिव ऊर्जा श्री विशेष गढ़पाले ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी तन्मयता से प्रशिक्षण लें, जिससे कार्य करने में सहूलियत हो। एमडी पॉवर ट्रांसमिशन ट्रांसमिशन कम्पनी श्री सुनील तिवारी ने चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
0 comments:
Post a Comment