जयपुर, एजेंसी। क्या कोई अपना बर्थडे श्मशान में मना सकता है। यदि आपका जवाब नहीं है तो ठहरिए हम बताते है। जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज अपना पचासवां जन्मदिन इस बार श्मशान घाट में मनाने की तैयारी कर रहे हैं। वह जयपुर के सीकर के पास श्मशान में अपना जन्मदिन मनाएंगे। वहां वह अपने शिष्यों को ‘जीवन का अर्थ’ विषय पर व्याख्यान देंगे। तरुणसागर जी ने कहा कि लोग अपना जन्मदिन होटलों, पिकनिक स्पॉट्स और कभी-कभी मंदिरों में मनाते हैं। इस शोर के बीच आप जीवन का असली मतलब समझ नहीं पाते। इस उत्सव में शामिल होने के लिए लगभग 2,500 लोगों को टिकट्स बांटे जा चुके हैं। उनके शिष्य ब्रह्मचारी सतीश ने बताया कि लोग श्मशान घाट की 50 परिक्रमा करेंगे। वहीं, दिगंबर जैन संत विद्यासागर जी महाराज अपने संन्यासी होने के 50 साल पूरे होने पर तीन दिवसीय समारोह का आयोजन करवा रहे हैं। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के दोनागढ़ में 28-30 जून तक आयोजित किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)

0 comments:
Post a Comment