मायावती का कदम बोल्ड, आरजेडी का समर्थन: लालू प्रसाद यादव

पटना
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) चीफ लालू प्रसाद यादव ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती का राज्यसभा से इस्तीफे का पुरजोर समर्थन करते हुए उन्हें आरजेडी के कोटे से राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया है। लालू ने बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि देश की एक दलित बेटी को राज्यसभा में बोलने से रोका गया।



उन्होंने कहा, 'मायावती की बहादुरी के लिए मैं बधाई देता हूं। उनके लिए गरीबों के हक ही मायने रखता है। राज्यसभा की सीट उनके लिए मायने नहीं रखती है। आज देश में आपातकाल जैसे हालात हैं। बीजेपी अहंकार में डूबी हुई है। आज का दिन इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों में दर्ज होगा। एक दलित महिला को बोलने से रोका गया है।'
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment