#Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स ने रोमांचक मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को दी मात

हैदराबाद। प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सीजन-5 के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को 35-29 से पटकनी दे दी। गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए मैच में दोनों टीमों में शुरू से ही अच्छी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, आंत में पटना की टीम ने बाजी मारी। #पटना की जीत में प्रदीप नरवाल की अहम भूमिका रही। उन्होंने 15 रेड अंक हासिल किए। मैच का पहला अंक पटना ने हासिल किया और फिर 3-2 की बढ़त ले ली। टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी ने छठे मिनट में सफल रेड मारते हुए स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। मुकाबला काफी कड़ा होता चला गया और कभी पटना तो कभी टाइटंस की टीम आगे होने लगीं।

हाफ टाइम तक पटना ने एक अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 15-14 कर लिया था। दूसरे हाफ की शुरूआत में एक मिनट तक दोनों टीमों के शुरूआती प्रयास असफल रहे। दूसरे हाफ का पहला अंक टाइटंस ने 21वें मिनट में हासिल करते हुए स्कोर 15-15 से बराबर कर लिया और फिर एक अंक की बढ़त ले ली। इसी बीच टाइटंस ने पटना की रेड को असफल करते हुए तीन अंक हासिल किए और स्कोर 19-16 कर लिया। टाइटंस एक समय 21-18 से आगे थे। 26वें मिनट में पटना ने दो अंक हासिल किए और फिर एक और अंक लेकर स्कोर 21-21 से बराबर कर लिया।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment