सिंधिया ने याद दिलाया 9 साल पहले का चंदेरी हैंडलूम पार्क, समर्थक बोले ‘आभार आपका’

भोपाल, ब्यूरो। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, 26 अगस्त की आधी रात 3.14 बजे उन्होंने 9 साल पहले किए गए अपने एक विकास कार्य को लेकर ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। उन्होंने अपनी ट्वीटर हैंडल @JM_Scindia पर लिखा है कि, ‘चंदेरी हैंडलूम पार्क की नींव मैने 9 साल पहले 2008 में रखी थी, और तत्कालीन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने औद्योगिक उन्नयन विकास परियोजना के लिए 28 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। बिलंब से लागत बढ़कर 48 करोड़ हो गई है।’ उन्होंने अपनी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि मैने अतिरिक्त 20 करोड़ में से 15 करोड़ 2013 में ऊर्जा मंत्री के तौर पर एनटीपीसी से दिलवाया है और 2 करोड़ वाणिज्य मंत्रालय से दिलवाया था।
श्री सिंधिया लिखते है कि हैंडलूम की अपार संभावनाओं को विश्व-पटल पर उभारने के लिए पार्क को अंतिम रूप देने के लिए मैं बकाया 3 करोड़ रुपए की राशि के प्रबंधन का भी प्रयास कर रहा हूं। पार्क में कुल 240 लूम की क्षमता है, साथ ही वार्पिंग-वाइंडिंग, ट्रेड फेसिलिटेशन, क्वालिटी सर्टिफिकेशन, दुकानें, रंगमंच की सुविधा भी उपलब्ध हैं। पार्क के अतिरिक्त चंदेरी में 12 सडकों का निर्माण पूर्ण हो चुका हैं। राजघाट बांध से चंदेरी को जल प्रदाय का कार्य भी पूरा हो चुका हैं। चंदेरी के समग्र विकास और मेहनतकश बुनकरों की कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना हमेशा से मेरा सपना रहा है, जिसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।


चंदेरी हंडलूम पार्क की नींव मैंने 9 साल पहले, 2008 में रखी थी| https://t.co/P6Gvc2IFlE

— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) August 26, 2017




क्या-क्या बोले यूजर्स
एक यूजर्स वेद प्रकाश शुक्ला लिखते है कि ‘श्रीमंत महाराज साहब जी, केवल आप ही बीमारु मध्यप्रदेश का विकास कर सकते हैं। जय हो आपकी’

एक यूजर्स वेद प्रकाश शुक्ला लिखते है कि ‘श्रीमंत महाराज साहब जी, केवल आप ही बीमारु मध्यप्रदेश का विकास कर सकते हैं। जय हो आपकी’

यशवंत पाटनकर ने उनका आभार जताते हुए लिखा है कि ‘आपकी मेहनत और लगन से ही चंदेरी वासियों को ये सौगात मिली है ये चंदेरी की जनता जाती है।’

अंकुर बजाज का कहना है कि ‘श्रीमान तो मुख्यमंत्री को क्या हक है कि दूसरों की मेहनत का श्रेय भी ले। ओछी राजनीति शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की जा रही है। ये गलत है।’

महेंद्र सोनी लिखते है कि ‘सिर्फ आप ही आदरनीय हो बाकी सब मक्कार है। आप को नमन’


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment