ट्रंप की Make in US पॉलिसी की झटका, 11 सीईओ का इस्तीफा

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेक अमेरिका पॉलिसी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, 11 सीईओ ने ट्रंप की दो परामर्श परिषदों से इस्तीफा दे दिया है। वे शेर्लोट्स्विले में की गई हिंसा पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अस्पष्ट प्रतिक्रिया से नाराज थे इस वजह से मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की ओर से इस्तीफे दिए हैं जिसके बाद ट्रंप ने अपनी दो व्यापार सलाहकार परिषदें निरस्त कर दीं।

जिन 11 सीईओ ने ट्रंप की दो परामर्श परिषदों से इस्तीफा दे दिया है। इनमें मर्क के कैनेथ फ्रेजिएर, इंटेल के ब्रायन क्रुजानिक, अंडर आर्मर के केविन प्लेंक व अमेरिकन फेडरेशन अफ लेबर एंड कांग्रेस आफ इंडस्ट्रीयल आगेर्नाइजेशंस एएफएल सीआईओ के अध्यक्ष रिचर्ड ट्रूमका शामिल हैं।

मेक इन अमेरिका के लिए अहम थी काउंसिल
ट्रंप ने मैनुफैक्चरिंग एडवाइजरी काउंसिल की स्थापना जनवरी में शपथ ग्रहण के बाद की थी। उन्होंने 16 सदस्यीय स्ट्रैटेजिक एंड पॉलिसी फोरम की स्थापना दिसंबर में की थी। तब ट्रंप निर्वाचित राष्ट्रपति थे। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, मैनुफैक्चरिंग काउंसिल और स्ट्रैटेजी एंड पॉलिसी फोरम के कारोबारी लोगों पर दबाव डालने के बजाय, मैं दोनों को ही खत्म कर रहा हूं। आप सबका शुक्रिया। अब तक सलाहकार परिषदों के 11 सीईओ इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें से अधिकतर अधिकारियों ने शेर्लोट्स्विले में सप्ताहांत पर हुई हिंसा पर राष्ट्रपति की ढुलमुल प्रतिक्रिया पर हो रही आलोचना के चलते इस्तीफा दिया है।

इनमें से ज्यादातर सीईओ ने अपने इस्तीफे चार्लोट्सविले में सप्ताहांत हुई हिंसक घटना को लेकर राष्ट्रपति द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया नहीं जताए जाने के विरोध में दिए हैं। उनकी परिषदों से सीईओ के इस्तीफों के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, क्योंकि वे अपने उस काम का गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जो कि इस देश से जुड़ा है।

ट्रंप ने कहा, अगर आप विचार करें कि आप जिन कुछ लोगों के बारे में बात कर रहे हैं वे देश के बाहर से हैं। उनके ज्यादातर उत्पाद बाहर बनते हैं। उदाहरण के रूप में आप मर्क को लें।। देखें कि उसके उत्पाद कहां बनते हैं। वे हमारे देश से बाहर बनते हैं।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment