रायपुर: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की शिकायतों के संबंध में जन सुनवाई आगामी 13 फरवरी को सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में होगी। इन वर्गों के ऐसे शिकायतकर्ता जो किसी लोक सेवक द्वारा किए गए उत्पीड़न या उत्पीड़न रोकने में बरती गई उपेक्षा के संबंध में शिकायत दर्ज कराना चाहते है। वे अपनी शिकायत ’रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग मानव अधिकार भवन, ब्लॉक-सी, जी.पी.ओ. कॉम्पलेक्स, आई.एन.ए. नई दिल्ली-110023’ के पते पर रजिस्टार्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट से भेज सकते है। शिकायतकर्ता आयोग की ई-मेल बतण्दीतब/दपबण्पद पर भी शिकायत भेज सकते है। आयोग के पास शिकायत 31 जनवरी 2020 तक पहुंच जाना चाहिए। जो शिकायत जांच हेतु उपयुक्त मानी जाएगी। उन्हें जन सुनवाई के लिए ग्राह्य किया जाएगा। जिन पक्षकारों के प्रकरणों को सुना जाएगा उन्हें सुनवाई की तिथि के पूर्व सूचित कर दिया जाएगा।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा शिकायतों की सुनवाई 13 फरवरी को
January 19, 2020
Breaking
,
CG
,
Desh
,
featured
0 comments:
Post a Comment