दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा और फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ छात्र सड़कों पर उतर आए. जेएनयू के छात्र-छात्रों ने वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं ने जेएनयू कैंपस से लेकर मंडी हाउस और जंतर मंतर तक मार्च निकाला. इसके बाद छात्र राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़े. हालांकि पुलिस ने उनको रोक दिया.इस दौरान छात्र-छात्राओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. हालांकि बाद में उनको छोड़ दिया गया. छात्रों का प्रदर्शन जब शास्त्री भवन पर चल रहा था, तो इसी दौरान एक प्रदर्शनकारी छात्रा ने एडिशनल डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के हाथ पर काट लिया. एडिशनल डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के हाथ से खून निकल आया. इसके बाद उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
0 comments:
Post a Comment