गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ : उम्र नहीं है बाधा, लक्ष्य अपनी मेहनत से साधा

गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ की ऑनलाइन परीक्षा में कई रोचक नजारे देखने को मिले। कहीं पर तीन बहनोंदेवरानी-जेठानीमां-बेटीघायल शिक्षार्थीननंद-भाभी और कहीं पर अधिक उम्र के शिक्षार्थी ने दी ऑनलाइन परीक्षा। ई-साक्षरता केन्द्र के 9वें बैच की सबसे सक्रिय और जिज्ञासु 52 वर्षीय श्रीमती सीमा देवांगन ने 30 दिवसीय पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात् बाह्य मूल्यांकन में शामिल होकर सफलता प्राप्त की। सफलता प्राप्ति के बाद उन्होंने भावविभोर हो कर कम्प्यूटर स्क्रीन को नमन किया। इसी प्रकार श्रीमती पूजा चैहानलताअंजली और मनीषा चैहान जो रिश्ते में देवरानी-जेठानी है ने आज आनलाईन बाह्य मूल्यांकन में सफलता अर्जित कर गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ की सार्थकता को नया अर्थ प्रदान किया है।
    ई-साक्षरता केन्द्रों में ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन 28, 29 और 30 जनवरी को आयोजित किया गया। ‘‘गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़‘‘ मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में 28 जनवरी,  रायपुरदुर्ग संभाग के जिलों में 29 जनवरी तथा बस्तर संभाग के जिलों में 30 जनवरी को छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (Chips) द्वारा आयोजित आॅनलाइन बाह्य मूल्यांकन में लगभग हजार शिक्षार्थी शामिल हुए।
    उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह के कुशल मार्गदर्शन और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (SLMA) के संचालक एवं सदस्य सचिव श्री एस. प्रकाश के निर्देशन में देश में पहली बार शहरी क्षेत्र के डिजिटल असाक्षरों के लिए गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 36 केन्द्र प्रारंभ किए गए है। श्री एस. प्रकाश ने बताया कि मार्च 2020 तक लगभग हजार शिक्षार्थियों को डिजिटल साक्षर बनाए जाने का लक्ष्य है।
    राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के नोडल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार पाण्डेय ने बताया कि नवाचारी कार्यक्रम गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ में 15 से 60 आयु समूह के डिजिटल असाक्षरों को प्रशिक्षित ई-एजुकेटर द्वारा एक माह में डिजिटल उपकरणों के उपयोग करना सिखाया जाता है। डिजिटल साक्षरता के अंतर्गत कम्प्यूटरमोबाइल सहित डिजिटल डिवाइस का संचालनकम्प्यूटर के पुर्जे का उपयोगमोबाइल फोन का उपयोगटेबलेट की जानकारी एवं उपयोगइंटरनेट का उपयोगसर्च इंजन का उपयोगईमेल का परिचयसोशल मीडियाफेसबुकट्वीटरव्हाटसअप का उपयोग करना सिखाया जाता है। इसी प्रकार विभिन्न सेवाओं का आॅनलाइन भुगतानआॅनलाइन बुकिंगरेलबस टिकिट बुक करनामोबाइल रिचार्जटीवी रिचार्जबिजली बिल इत्यादि का भुगतान और विभिन्न सेवाओं के लिए आॅनलाइन फार्म भरना सिखाया जाता है। विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों में पाॅवर पाइंट पे्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। डिजिटल साक्षरता के अलावा व्यक्तित्व विकासचुनावी साक्षरतावित्तीय साक्षरताविधिक साक्षरताश्रेष्ठ पालकत्वआत्मरक्षाकौशल विकासनागरिक कत्र्तव्यजीवन मूल्य आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। डिजिटल साक्षरता के कोर्स के पश्चात् जिले द्वारा आंतरिक मूल्यांकन किया जाता है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment