भीमा कोरेगांव हिंसा मामला: केंद्र सरकार ने NIA को सौंपी जांच

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. इस फैसले से महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में ठन गई है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 के कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले की जांच को राज्य सरकार की सहमति के बिना एनआईए को ट्रांसफर किया गया है. एनसीपी नेता और गृहमंत्री देशमुख ने कहा , ‘‘मैं इस फैसले की निंदा करता हूं. यह संविधान के खिलाफ है.’’ अब तक मामले की जांच पुणे पुलिस कर रही थी.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment