भारत में रेड 2 ने Tom Cruise का 'मिशन' किया फेल, मंगलवार को गाड़े सफलता के झंडे
अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड-2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म की तेज रफ्तार के बीच मिशन इम्पॉसिबल-फाइनल रेकनिंग ने रोड़ा बनने की कोशिश की लेकिन रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस का सिंहासन नहीं छोड़ा। इस फिल्म ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।
20 दिनों में रेड 2 के टोटल की इतनी कमाई/ फोटो- Instagramअजय देवगन की क्राइम ड्रामा सीरीज इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म को टिकने नहीं दे रही है। पहले इस फिल्म ने सनी देओल की मूवी जाट को सिंहासन से उतारा, उसके बाद अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) का भी रेड 2 ने काम तमाम कर दिया था।
भूल चूक माफ के थिएटर पोस्टपोन के बाद अजय देवगन की मूवी खुले मैदान में अभी खेल ही रही थी कि इस बीच 17 मई को इंडिया में टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल आ धमकी। हालांकि, रेड 2 ने मंगलवार को इस हॉलीवुड फिल्म के भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने के मिशन को चकनाचूर कर दिया। मूवी ने मंगलवार को टोटल कितनी कमाई की, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स:
मिशन इम्पॉसिबल के सामने रेड 2 का मंगल रहा शुभटॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल की फैन फॉलोइंग विदेशों में जितनी तगड़ी है, उतनी इंडिया में भी है, लेकिन हमारे इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के आगे इथन हंट का एक्शन भी फीका पड़ रहा है। 20वें दिन भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 का जलवा साफ तौर पर देखने को मिला।

Photo Credit- Instagram
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राइम ड्रामा फिल्म 'रेड-2' ने 20वें दिन मंगलवार को तकरीबन 1.97 करोड़ तक का बिजनेस सिंगल डे में किया है, जबकि इसके सामने चार दिन पहले थिएटर में आई मिशन इम्पॉसिबल हिंदी भाषा में सिर्फ 2.04 का ही बिजनेस कर पाई है।
इंडिया में 200 करोड़ कमाने से कितनी दूर है रेड 2?रेड 2 के इंडिया में टोटल नेट कलेक्शन की बात करें तो, इस फिल्म ने 20 दिन पूरे होने तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टोटल 153.07 करोड़ कमाए हैं। वहीं ओवरऑल बिना टैक्स और चीजें काटे हुए अजय देवगन की मूवी का ग्रॉस कलेक्शन इंडिया में 179.8 करोड़ तक पहुंचा है।
.jpg)
Photo Credit- Instagram
नेट कलेक्शन 153.07 के हिसाब से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब 46 करोड़ की कमाई करनी है, जो इस फिल्म के लिए आसान हो सकता है, क्योंकि पांच जून से पहले कोई ऐसी फिल्म नहीं आ रही है, जिसका बज रेड 2 से ज्यादा हो। अजय देवगन की मूवी के वर्ल्डवाइड और ओवरसीज मार्केट में कमाई के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो फिल्म ने दुनियाभर में 203.8 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं ओवरसीज में फिल्म ने 24 करोड़ तक कमाए हैं।
0 comments:
Post a Comment