26 साल की उम्र में Ananya Panday ने दिखाया कमाल, अचीवमेंट लिस्ट में Ishaan Khatter का नाम भी शामिल

 26 साल की उम्र में Ananya Panday ने दिखाया कमाल, अचीवमेंट लिस्ट में Ishaan Khatter का नाम भी शामिल


अनन्या पांडे (Ananya Panday) की उम्र अभी 26 साल है बॉलीवुड करियर को भी लंबा वक्त नहीं हुआ है। इसके बावजूद लगातार वो अपने आप को साबित करने के लिए मेहनत कर रही है जिसका रंग अब दिखता नजर आ रहा है। एक्ट्रेस के साथ Ishaan Khatter का नाम फोर्ब्स मैगजीन की 30 अंडर 30 की एशिया लिस्ट में शामिल हो गया है।

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने Forbes 30 में मारी एंट्री (Photo Credit- Instagram)


Forber 30 Under 30: अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने हाल ही में फिल्म केसरी 2 में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनके किरदार को फैंस ने खूब सराहा गया है। अब अनन्या के फैंस के लिए एक और खुशखबरी आ रही है। अनन्या ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, और इस बार उनके साथ ईशान खट्टर भी सुर्खियों में हैं। आइए बताते हैं, क्या है यह खास खबर?


फोर्ब्स 30 अंडर 30 में अनन्या की एंट्री
अनन्या पांडे ने फोर्ब्स (Forbes) की पॉपुलर 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट 2025 में अपनी जगह बना ली है। जी हां, फोर्ब्स, जो एक अंतरराष्ट्रीय बिजनेस मैगजीन है, वो हर साल 30 साल से कम उम्र के उन युवाओं को इस लिस्ट में शामिल करता है, जिन्होंने अलग अलग फील्ड में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया हो। इस बार अनन्या ने अपनी शानदार एक्टिंग और मेहनत के दम पर इस लिस्ट में जगह बनाकर साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं। उनकी इस उपलब्धि से फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें विश कर रहे हैं।




ईशान खट्टर ने भी मारी बाजीअनन्या के साथ-साथ ईशान खट्टर ने भी फोर्ब्स की 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट 2025 में अपनी जगह पक्की कर ली है। हाल ही में ईशान की वेब सीरीज द रॉयल्स ने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा था। हिंदी फिल्मों से लेकर इंग्लिश वेब सीरीज तक, ईशान ने अपना जलवा दिखाया है और सबको प्रभावित किया है।





Photo Credit- Instagramभले ही वो लाइमलाइट से दूर रहते हों, लेकिन इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि उनकी प्रतिभा का जादू अब भी बरकरार है। इसके अलावा, इस लिस्ट में सिंगर अनुव जैन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपनी मैजीकल आवाज से लाखों दिल जीते हैं।

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे का वर्क फ्रंटईशान खट्टर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें 'द रॉयल्स' सीरीज में देखा जा रहा है। सीरीज में उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आ रही हैं। इसके अलावा कान्स फिल्न फेस्टिवल में ईशान और जहान्वी कपूर की फिल्म होमबाउंड पहुंची हुई है। अनन्या पांडे की बात करें तो हाल ही में अक्षय कुमार के साथ केसरी चैप्टर 2 में देखा गया था। फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय को काफी पसंद किया गया था।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment