सिंदूर के साथ सफेद बनारसी साड़ी में Aishwarya Rai ने लूट ली महफिल, यूजर्स बोले-कांस की OG क्वीन

 सिंदूर के साथ सफेद बनारसी साड़ी में Aishwarya Rai ने लूट ली महफिल, यूजर्स बोले-कांस की OG क्वीन


ऐश्वर्या राय बच्चन ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर शानदार वापसी की और ऐसा करके उन्होंने ट्रोल्स को चुप करा दिया। ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स में सिंदूर और साड़ी के जलवे से तलाक की अफवाहों को किया खारिज। क्लासिक व्हाइट हैंडलूम आउटफिट में सजी ऐश्वर्या राय बच्चन ने परंपरा को शान से अपनाया और रॉयल्टी का अहसास कराया।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर शानदार वापसी की (फोटो- सोशल मीडिया)

 ऐश्वर्या राय बच्चन के कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर आने का हर साल फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। पिछले कुछ सालों से ऐश्वर्या राय को उनके फैशन के लिए ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल पर जो जलवा बिखेरा है, उसकी तारीफ हर जगह हो रही है।


पिछले 22 सालों से कांस फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी ऐश्वर्या राय का पहला लुक फाइनली सामने आ चुका है, जिसमें वह भारत की संस्कृति को इंटरनेशनल मंच पर दिखाती हुईं नजर आईं। ऐश्वर्या राय ने कांस में पहला लुक कौन सा अपनाया, चलिए देखते हैं उनकी तस्वीरें:


साड़ी के साथ उनकी मांग के सिंदूर ने खींचा ध्यान पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। ये सब तब शुरू हुआ था, जब अभिषेक ने एक तलाक पोस्ट को लाइक कर दिया था। हालांकि, अब ऐश्वर्या ने तलाक की अफवाह उड़ाने वालों के मुंह पर अपने लुक से जोरदार तमाचा मारा है।




Photo Credit- Instagram

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर शानदार वापसी करने वालीं पूर्व मिस वर्ल्ड ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी पहनी। क्लासिक व्हाइट हैंडलूम आउटफिट में सजी ऐश्वर्या राय बच्चन ने परंपरा को शान से अपनाया और रॉयल्टी का अहसास कराया। इसके साथ ही उन्होंने तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए मांग में सिंदूर लगाया। व्हाइट साड़ी के साथ उनके लाल रंग के हार और अंगूठियों ने ऐश्वर्या के लुक में चार चांद लगा दिए।




Photo Credit- Instagram
ऑपरेशन सिंदूर को दिया परफेक्ट ट्रिब्यूट-यूजर्स ऐश्वर्या राय के इस खूबसूरत लुक को देखने के बाद यूजर्स खुद को एक्ट्रेस की तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं। अभिनेत्री ने जैसे ही कांस से अपने पहले लुक की फोटोज शेयर की, कमेंट बॉक्स में बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, "उनके माथे का सिंदूर उनके लुक को और भी ज्यादा निखार रहा है"। दूसरे यूजर ने लिया, "ऐश्वर्या राय से अच्छा कांस में ऑपरेशन सिंदूर को कोई और ट्रिब्यूट दे ही नहीं सकता था"।




Photo Credit- Instagramएक और अन्य यूजर ने लिखा, "आप कांस की OG क्वीन हो। बहुत ही खूबसूरत लग रहे हो आप ऐश"। एक और यूजर ने एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा, "मुझे समझ आ गया कि खूबसूरती की कोई उम्र नहीं होती"। इस लुक के बाद अब फैंस ऐश्वर्या राय के दूसरे लुक का इंतजार कर रहे हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment