'सबक ऐसा सिखाएंगे कि इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी...'
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना फिर एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की वजह साफ कर दी है। सेना का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई। मगर यह बदले की भावना नहीं बल्कि न्याय था। इस 1 मिनट से कम समय के वीडियो में सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
भारतीय सेना की पश्चिमी कमांड ने जारी किया नया वीडियो। फोटो- @westerncomd_IAHIGHLIGHTSऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने फिर जारी किया वीडियो।
पश्चिमी कमांड के वीडियो में ऑपरेशन सिंदूर की दिखी झलक।
यह ऑपरेशन बदले की भावना के लिए नहीं, न्याय के लिए शुरू किया गया: सेना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की तबाही को 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर का खौफ आज भी पाकिस्तान के जहन में देखने को मिलता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर सेना के अधिकारी अक्सर ऑपरेशन सिंदूर की बात करते नजर आते हैं। वहीं अब भारतीय सेना ने भी साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले का बदला नहीं बल्कि न्याय था।
भारतीय सेना की पश्चिमी कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पाकिस्तान पर सेना की कार्रवाई की झलक साफ देखी जा सकती है।
54 सेकेंड का वीडियोइस 54 सेकेंड के वीडियो की शुरुआत पश्चिमी कमांड के लोगो से होती है। जिसके बाद कुछ सैनिक अटैक मोड में नजर आते हैं। वीडियों में एक सेना का एक जवान कहता है कि, "ये शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले से हुई। गुस्सा नहीं लावा था। दिमाग में बस एक ही बात...अबकी बार सबक ऐसा सिखाएंगे कि इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी। यह बदले की भावना नहीं, यह न्याय था।"
सेना ने आगे कहा-
9 मई रात को तकरीबन 9 बजे जिस भी दुश्मन की पोस्ट ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया, उन सभी पोस्टों को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया। दुश्मन अपनी पोस्ट छोड़कर भागता नजर आया।
पाकिस्तान की तबाही की दिखी झलकसेना ने वीडियो में कहा कि, "ऑपरेशन सिंदूर केवल एक कार्रवाई नहीं। पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा। जय हिंद।" इस वीडियो में भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तानी सेना की पोस्टों पर हमले की झलक देखी जा सकती है।
0 comments:
Post a Comment