टॉस जीतना नहीं होगा फायदे का सौदा! आंकड़ों के जरिए अहमदाबाद की पिच का समझें मिजाज
Narendra Modi Stadium Pitch Report आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आज खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात का इस सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। ऐसे में जानते हैं अहमदाबाद की पिच का कैसा हाल रहेगा।

Narendra Modi Stadium Pitch Report: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात का इस सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
18 अंक वाली गुजरात की टीम ने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि लखनऊ ने 12 में से पांच मैच जीते हैं और वह प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। लखनऊ की टीम अपने बचे हुए मैच में जीत हासिल करना चाहेगी। ऐसे में जानते हैं अहमदाबाद की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है?
GT vs LSG Pitch: कैसा खेलेगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए एक समान रहती है, लेकिन आमतौर पर यह बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल मानी जाती है। इस स्टेडियम में लाल मिट्टी और काली मिट्टी, दोनों तरह की पिचें उपलब्ध हैं, साथ ही दोनों के मिश्रण वाली पिचें भी।
लाल मिट्टी की पिच, जिस पर अच्छा उछाल रहता है, वहां पर बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में आसानी होती है। वहीं, काली मिट्टी की पिच, जिस पर उछाल सामान्य होता है और यह स्पिनरों को मदद करती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है खासकर काली मिट्टी की पिचों पर, स्पिनरों को मदद मिल सकती है। बड़े बाउंड्री होने के कारण स्पिनर दबाव में प्रभाव
GT vs LSG: क्या कहते हैं आंकड़े? (Narendra Modi Stadium IPL Stats)पहला मैच कब खेला गया- 20/3/2010
आखिरी टी20 मैच कब खेला गया- 02/05/2025
कुल मैच खेले गए- 40
पहले बैटिंग करते हुए जीते- 19
बाद में बैटिंग करते हुए जीते-21
टॉस जीतने के बाद मैच जीते गए- 18
टॉस हारने के बाद मैच जीते गए- 22
बेनतीजा-0
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- 129 (शुभमन गिल- गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस- 2023)
सबसे बड़ा टीम टोटल- 243/5 (पंजाब किंग्स द्वारा Vs गुजरात टाइटंस- 2025)
सबसे छोटा टीम टोटल- 89 (गुजरात टाइटंस द्वारा Vs दिल्ली कैपिटल्स -2024)
GT vs LSG: कितनी बार आमने-सामने?अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए है। लखनऊ पर गुजरात का पलड़ा भारी है। गुजरात ने 4 मैच जीते हैं, जबकि लखनऊ ने उसको खिलाफ 2 मैच जीता है।
0 comments:
Post a Comment