बाबर आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी को लगा करारा झटका, पाकिस्‍तान ने टीम से निकाला बाहर

 बाबर आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी को लगा करारा झटका, पाकिस्‍तान ने टीम से निकाला बाहर


पाकिस्‍तान ने बाबर आजम मोहम्‍मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को तगड़ा झटका देते हुए टीम से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है। तीनों खिलाड़‍ियों के सफेद गेंद क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया गया। पाकिस्‍तान को दो देशों के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना है। स्‍टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर असहयोग करने का गंभीर आरोप भी लगा। जानें पूरी रिपोर्ट।

शाहीन अफरीदी, बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान एकसाथ

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की राष्‍ट्रीय चयनकर्ता समिति ने बाबर आजम, मोहम्‍मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को टी20 स्‍क्‍वाड से बाहर रखने का कड़ा फैसला लिया है। पाकिस्‍तान को आगामी समय में बांग्‍लादेश और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्‍सा लेना है।


टेलीकॉम एशिया स्‍पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान चयनकर्ताओं ने कप्‍तान सलमान आघा और सफेद गेंद के हेड कोच माइक हेसन से बातचीत करने के बाद तय किया है कि सीनियर खिलाड़‍ियों को शामिल नहीं करना है। यह फैसला तीनों खिलाड़‍ियों के हाल ही में सफेद गेंद के प्रदर्शन के आधार पर लिया गया है।

रिजवान के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को दक्षिण अफ्रीका में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 0-2 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी, जिसका हिस्‍सा बाबर आजम भी थे। इसके बाद बाबर और रिजवान दोनों को न्‍यूजीलैंड दौरे व बांग्‍लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर किया गया।


पीसीबी अधिकारी ने क्‍या कहापाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के सीनियर अधिकारी ने टेलीकॉमएशिया से बातचीत में कहा, 'पाकिस्‍तान प्रबंधन और चयन समिति बाबर व रिजवान दोनों से ऊपर उठना चाहती है जबकि हेसन और सलमान दोनों ने कहा कि पूर्व ओपनर्स के लिए दरवाजें बंद नहीं हुए हैं। पिछले कुछ समय में बाबर और रिजवान के टी20 प्रारूप में स्‍ट्राइक रेट पाकिस्‍तान की हार की बड़ी वजह रही।'

रिपोर्ट में एक और सूत्र के हवाले से कहा गया कि चयन समिति में शामिल पूर्व कप्‍तान सरफराज अहमद और पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्‍त ने सुनिश्चित किया कि बांग्‍लादेश और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में परेशानी खड़ी करने वाले खिलाड़ी स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा नहीं हो।

बता दें कि पाकिस्‍तान को 20 से 24 जुलाई के बीच बांग्‍लादेश के साथ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद फ्लोरिडा रवाना होना है, जहां वो वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी।


युवाओं को आजमाया जाएरिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि हेड कोच माइक हेसन बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज में बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान को टीम में चाहते थे, लेकिन आकिब जावेद ने उन्‍हें शामिल करने से इंकार कर दिया और कहा कि घरेलू सीरीज में कुछ युवाओं को आजमाना चाहिए।

शाहीन अफरीदी न्‍यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्‍तान टीम का हिस्‍सा थे, जहां टीम को 1-4 की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। शाहीन ने चार मैचों में 10.23 की इकोनॉमी से केवल दो विकेट चटकाए थे। उन्‍हें आखिरी मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि शाहीन ने कप्‍तान का सहयोग नहीं किया और टीम प्रबंधन भी उनके खिलाफ है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment