सिर्फ एक्शन मूवी चल रहीं', Sitaare Zameen Par के लिए तनाव में Aamir Khan, बताया- बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं

 सिर्फ एक्शन मूवी चल रहीं', Sitaare Zameen Par के लिए तनाव में Aamir Khan, बताया- बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं


आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) रिलीज होने वाली है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बारे में अभिनेता ने बात की है। उन्होंने बताया है कि उनकी फिल्म बड़े पर्दे पर कामयाब होगी या नहीं। यह सुपरहिट मूवी तारे जमीन पर की सीक्वल है।

आमिर खान ने सितारे जमीन पर की कामयाबी पर किया रिएक्ट। फोटो क्रेडिट- एक्स

 आमिर खान के लिए पिछले कुछ साल ठीक नहीं रहे। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की असफलता के बाद अभिनेता ने पांच साल के बाद लाल सिंह चड्ढा के साथ कमबैक किया, लेकिन यह फिल्म भी असफल साबित हुई। अब अभिनेता तीन साल बाद अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं जो तारे जमीन पर की सीक्वल सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) है।


आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का झंडा लहराएगी या नहीं, इस बारे में एक्टर ने एक हालिया इंटरव्यू में बात की है। वह इस बात से थोड़ा परेशान हैं कि आजकल बड़े पर्दे पर सिर्फ एक्शन फिल्में ही चल रही हैं। उनकी फिल्म की कहानी तो अच्छी है, लेकिन यह चलेगी या नहीं, इस बारे में वह श्योर नहीं हैं।


बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप होगी सितारे जमीन पर?गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा, "जब मैं आज फिल्म देखता हूं तो मुझे लगता है कि मैं इससे काफी खुश हूं। मुझे लगता है कि हमने जो बनाने का फैसला किया था, वो हमने बना लिया है। क्या यह बॉक्स ऑफिस पर चलेगी? मुझे नहीं पता। सच तो यह है कि मेरे पूरे करियर में, जब भी मेरी फिल्म रिलीज़ होती है, मैं अचानक सचेत हो जाता हूं।"




Photo Credit - Instagram



आमिर ने कहा, "मेरी फिल्म कॉमेडी है, लेकिन अभी सिर्फ एक्शन चल रहा है। जब 'गजनी' आई थी, तब मेरी फिल्म एक्शन थी, लेकिन तब एक्शन नहीं चल रहा था। कोई भी एक्शन नहीं देखना चाहता।"

सितारे जमीन पर को लेकर तनाव में आमिर खानआमिर खान का कहना है कि पिछले कुछ समय से सिर्फ एक्शन मूवीज ही चल रही हैं और लीग से हटकर मूवी लाने को लेकर वह थोड़े तनाव में हैं। बकौल पीके अभिनेता, "मेरी फिल्म हमेशा ऐसे समय पर रिलीज होती है जब उसका समय बिल्कुल सही नहीं होता है। जब मेरी कॉमेडी फिल्म रिलीज होती है, तब एक्शन फिल्में चल रही होती हैं। इसलिए मैं हमेशा तनाव में रहता हूं कि मुझे नहीं पता कि अभी हर कोई एक्शन देखना चाहता है या नहीं। पिछली 12 फिल्में एक्शन और ब्लॉकबस्टर रही हैं।"

आमिर ने आगे कहा, "इसलिए मेरा मानना ​​है कि यह एक बहुत ही दिल को छू लेने वाली और खूबसूरत कहानी है जो लोगों से बहुत गहराई से जुड़ेगी, यही मैं उम्मीद कर रहा हूं लेकिन अभी हर कोई एक्शन फिल्में देखना चाहता है।"

मालूम हो कि सितारे जमीन पर का निर्देशन आर.एस प्रसन्न ने किया है। यह फिल्म स्पेनिश स्पोर्ट्स ड्रामा चैम्पियंस की हिंदी एडेप्टेशन है। मूवी 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment