The Summer I Turned Pretty 3 इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज , IMDb पर 8.2 रेटिंग वाली सीरीज की ये है कहानी?

 The Summer I Turned Pretty 3 इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज , IMDb पर 8.2 रेटिंग वाली सीरीज की ये है कहानी?


लव ट्राएंगल ड्रामा लोगों को बेहद पसंद आता है। दो सफल सीजन के बाद जेरेमिया और कॉनराड का एक बार दोबारा मिलन होने जा रहा है। मोस्ट सक्सेसफुल सीरीज द समर आई टर्न प्रिटी का तीसरा सीजन जल्द ही ऑनएयर होगा। क्या है इसकी कहानी और कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी ये सीरीज 
द समर आई टर्न प्रिटी सीजन 3 ओटीटी रिलीज/ फोटो- Instagram

 साल 2022 में आए लव ट्राएंगल ड्रामा 'द समर आई टर्न प्रिटी' के पहले सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। ये मल्टीजेनेरेशनल ड्रामा बेली कोंकलिन की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक समय पर दो भाइयों से प्यार कर बैठती है। इस सीरीज के दो सफल सीजन आ चुके हैं और अब मेकर्स ने हाल ही में इसके तीसरे सीजन की भी आधिकारिक घोषणा कर दी है।


इस बार द समर आई टर्न प्रिटी की कहानी दोस्ती, प्यार और पारिवारिक बॉन्डिंग के साथ आगे बढ़ने वाली है। इस सीरीज का तीसरा पार्ट कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा और कैसे इस सफल सीरीज की कहानी मेकर्स आगे बढ़ाने वाले हैं, नीचे आर्टिकल में पढ़ें हर डिटेल:


कब और कहां देखें 'द समर आई टर्न प्रिटी का तीसरा सीजन?द समर आई टर्न प्रिटी का तीसरे सीजन में इस बार लोला तुंग, क्रिस्टोफर ब्रिनी, गेविन कैसलेग्नो, जैकी चुंग, सीन कॉफमैन, रेन स्पेंसर, लिली डोनॉग्यू, सोफिया ब्रायंट, जो डे ग्रैंड'मैसन, टान्नर जगारिनो और एम्मा इश्ता जैसे कलाकार नजर आएंगे। तीसरे सीजन की कमान जेनी हन ने संभाली है।

अमेजन एजीएम स्टूडियो के बैनर तले बनी लव ट्राएंगल द समर आई टर्न प्रिटी का ये लास्ट सीजन है, जोकि 17 जून 2025 को रिलीज होगा। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर प्रसारित होने वाला है।






Photo Credit- Imdb
क्या है द समर आई टर्न प्रिटी की कहानी? द समर आई टर्न प्रिटी सीरीज के प्लॉट की बात करें तो इसके सीजन 3 के ऑफिशियल ट्रेलर में बेली और जेरेमिया की सगाई के दो साल बाद की कहानी को दिखाया गया है। वह अपने कजिन के बीच पर वापस जाते हैं और वहां पर उन्हें ये पता चलता है कि कोनराड उनकी जिंदगी में वापस आ चुका है। इस ट्रेलर में बेली जे ये कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि जब वह जे के साथ थीं, तो उनकी जिंदगी में सब कुछ बहुत ही आसान था, लेकिन वह जहां-जहां भी जाती हैं, उन्हें कोनराड की याद आ जाती है।




Photo Credit- Imdbआपको बता दें कि इस सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसमें IMDb पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली थी।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment