मंत्री श्री कुशवाह से दिव्यांग शतरंज खिलाड़ी श्री वनस्कार ने की सौजन्य भेंट

सामाजिक न्याय दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह से प्रदेश के दिव्यांग शतरंज खिलाड़ी श्री प्रकाश वनस्कार ने बुधवार को सौजन्य भेंट की। मंत्री श्री कुशवाह ने श्री वनस्कार को गोआ में आयोजित होने वाली 24वीं विश्व आईपीसीए में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि श्री वनस्कार प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर नाम रोशन कर मेडल जीतेंगे।
0 comments:
Post a Comment