बुमराह ने 'पंजे' से अश्विन को पीछे छोड़ा, निशाने पर अब कुंबले और कपिल का कीर्तिमान; विश्व चैंपियन पस्त

 बुमराह ने 'पंजे' से अश्विन को पीछे छोड़ा, निशाने पर अब कुंबले और कपिल का कीर्तिमान; विश्व चैंपियन पस्त




साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। बुमराह ने रियान रिकेल्टन और एडेन मार्करम का विकेट लेकर अफ्रीका को दो शुरुआती झटके दिए। बुमराह ने रिकेल्टन को क्लीन बोल्ड आउट किया। वहीं, मार्करम को पंत के हाथों कैच आउट करवाया।



जसप्रीत बुमराह ने आर अश्वि को छोड़ा पीछे। फोटो- सोशल मीडिया

 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज हो गया। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। तीसरे सेशन में ही साउथ अफ्रीका 159 रन बनाकर सिमट गई। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 'पंजा' खोला। साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।


साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। बुमराह ने रियान रिकेल्टन और एडेन मार्करम का विकेट लेकर अफ्रीका को दो शुरुआती झटके दिए। बुमराह ने रिकेल्टन को क्लीन बोल्ड आउट किया। वहीं, मार्करम को पंत के हाथों कैच आउट करवाया। इन दो विकेटों की मदद से जसप्रीत बुमराह ने एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया।


आर अश्विन छूटे पीछे

दरअसल, जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा क्लीन बोल्ड आउट करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। बुमराह ने अब 153* खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है। उन्होंने इस मामले में पूर्व स्पिनर आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने 151 बार क्लीन बोल्ड से विकेट हासिल की है। बुमराह अब अनिल कुंबले और कपिल देव से पीछे हैं।

सबसे ज्यादा क्लीन बोल्ड कर विकेट हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी-अनिल कुंबले- 186
कपिल देव- 167
जसप्रीत बुमराह- 153*
आर अश्विन- 151
रवींद्र जडेजा- 145
कुलदीप-सिराज का भी जलवा

इसके बाद तीसरे सेशन में जसप्रीत बुमहार ने दो और खिलाड़ियों को आउट कर पांच विकेट पूरे किए। बुमराह ने 14 ओवर में 5 मेडन के साथ कुल 27 रन खर्च कर पांच विकेट झटके। सिराज और कुलदीप को दो-दो विकेट मिले। बता दें कि बुमराह के दिए दो झटकों के बाद कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी। कुलदीप ने वियान मुल्डर (24) और कप्तान टेंबा बावुमा (3) को पवेलियन की राह दिखा दी।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment