आकाशवाणी ने संगीत को पीढ़ियों तक संरक्षित किया : राज्य मंत्री श्रीमती गौर

 आकाशवाणी ने संगीत को पीढ़ियों तक संरक्षित किया : राज्य मंत्री श्रीमती गौर

67वें आकाशवाणी संगीत सम्मेलन में हुई शामिल

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने शनिवार को आकाशवाणी के 67वें संगीत सम्मेलन अपेक्स बैंक समन्वय भवन भोपाल में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी ने न सिर्फ संगीत का प्रसारण किया, बल्कि भारतीय संगीत के हर स्वर को पीढ़ियों तक सुरक्षित रखा है। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि हमारे घर का रेडियो केवल एक यंत्र नहीं बल्कि घर का सदस्य हुआ करता था।

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि आकाशवाणी के संगीत सम्मेलन में संगीत, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का भव्य संगम देखने मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भोपाल की सांस्कृतिक विरासत बेहद समृद्ध है और यहाँ की मिट्टी में कला की परंपरा गहराई तक रची-बसी है। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने बताया कि इस वर्ष आकाशवाणी का 67वाँ संगीत सम्मेलन देश के 24 केंद्रों में एक साथ प्रसारित किया जा रहा है, जो भारतीय संगीत की विविधता और एकता का अद्भुत उदाहरण है।

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कला के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए केंद्र और राज्य सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कला-संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। कलाकारों की साधना और योगदान को सम्मान देने के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है।

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कार्यक्रम में देशभर से आए प्रख्यात कलाकारों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में वायलिन वादक पं. संतोष नाहर, तबला वादक उस्ताद सलीम अल्लाहवाले और ग़ज़ल गायक दीपाली वत्तल की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment