भोपाल, ब्यूरो। राज्य शासन द्वारा सागर जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड खुरई कार्यपालन यंत्री जी.एस. गौड़ और कार्यपालन यंत्री खण्ड सागर जितेन्द्र मिश्रा को नल-जल योजनाओं के संधारण में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि राजस्व मंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सागर में नल-जल योजनाओं की समीक्षा के दौरान दोनों कार्यपालन यंत्री को निलंबित करने के निर्देश दिये थे।
निलंबन अवधि में गौड़ और मिश्रा का मुख्यालय प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय भोपाल रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
0 comments:
Post a Comment