कलेक्टर निशांत वरवड़े हुए रिलीव, इंदौर का चार्ज आज ही लेंगे

भोपाल, ब्यूरो। कलेक्टर निशांत वरवड़े भोपाल कलेक्टर का चार्ज एडीएम रत्नाकर झा को आज गुरुवार दोपहर देकर अपनी नई जिम्मेदारी इंदौर कलेक्टर के लिए रिलीव हो गए। निशांत वरवड़े के आज ही इंदौर कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालने की संभावना है।

2006 बैच के आईएएस सुदाम खाड़े सीहोर कलेक्टर, जिनका भोपाल तबादला हुआ है संभवतः कल शुक्रवार को भोपाल कलेक्टर का चार्ज ले लेंगे।

चार्ज हैंडओवर के वक्त एसपी अरविंद सक्सेना, एसडीएम और कलेक्ट्रेट के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। 2003 बैच के निशांत वरवड़े करीब चार साल से कुछ अधिक समय तक भोपाल कलेक्टर रहे। वरवड़े इंदौर में पी. नरहरी की जगह लेंगे।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment