मुंबई, ब्यूरो। बॉलिवुड डायरेक्टर मिलन लूथरिया की फिल्म ‘बादशाहो’ का टीजर रिलीज हो गया है। यह टीजर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। इसमें अजय देवगन, विद्युत जामवाल और ईशा गुप्ता जबरदस्त ऐक्शन करते नजर आ रहे हैं।
अब तक 6 पोस्टर
ट्रेलर में अजय देवगन हरियाणवी अंदाज में नजर आए हैं। वहीं, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रूज भी दमदार किरदार में दिखाई दे रहे हैं। टीजर में सीरियल किसर इमरान हाशमी संग सनी लियोनी का एक हॉट सीन भी है। बता दें अजय देवगन स्टाटर बादशाहो के अब तक 6 पोस्टर रिलीज किए जा चुके है और आज सातवां पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। टीजर रिलीज करने के कुछ घंटे पहले ही अजय ने अपने ट्विटर पर इस नए पोस्टर को शेयर किया।
इंदिरा गांधी और महारानी की जंग
यह फिल्म 1975 में इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी और महारानी गायत्री देवी के बीच जंग पर बनी है। बता दें कि बादशाहो 6 ठग की कहानी है जो इमरजेंसी के दौरान एक शानदार काम को अंजाम देते हैं। यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी।
0 comments:
Post a Comment