अहमदाबाद : कड़ी सुरक्षा के बीच निकली रथयात्रा, मंगला आरती में शामिल हुए शाह


अहमदाबाद, एजेंसी। अहमदाबाद में रविवार को भगवान जगन्नाथ की 140वीं रथयात्रा निकली। इस दौरान भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलराम के साथ भगवान नगरयात्रा पर निकले। सुबह 4 बजे मंगला आरती और खास खिचड़ी का भोग भगवान को चढ़ाया गया, भगवान की मंगला आरती के साथ ही हजारों भक्तों ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए।  आरती के बाद भगवान को रथ में बैठाया गया, जहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने विधि यानी भगवान के रथ में सोने के झाड़ू से झाड़ू लगाकर रथ को खुद खींच कर भगवान की इस रथयात्रा को शुरू किया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी यहां मंगला आरती में भाग लिया। अहमदाबाद की भगवान जगन्नाथ रथयात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि जिस तर्ज पर जगन्नाथपुरी में रथयात्रा निकलती है, उस तर्ज पर ही यहां पर निकाली जाती है। हालांकि अहमदाबाद में भगवान के रथ 13 कि।मी की रथयात्रा कर शाम को ही मंदिर में वापस आ जाते है।

यात्रा के कई रंग

करीब 3 किमी। लंबी यात्रा की शुरूआत सबसे पहले गजराज से होती है, करीब 17 सजे हुए गजराज यात्रा में सबसे आगे रहते हैं। जिसके बाद करीब तीन किमी। तक कई प्रकार की झांकियां निकाली जाती हैं। वहीं इस दौरान 17 भजन मंडली भी भगवान के रथ के साथ रहती हैं।

प्रसाद के खास इंतजाम

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए प्रसाद के भी खास इंतजाम रहते हैं। करीबन 100 किलो खिचड़ी के प्रसाद के साथ साथ 600 किलो मुंग, ककड़ी और जाबुन का प्रसाद रहता है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment