भोपाल, ब्यूरो। श्योपुर जिले के विजयपुर एसडीएम लोकेश कुमार जांगिड़ को ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कमेंट करना भारी पड़ गया। बुधवार को जारी तबादला आदेश में उन्हें विजयपुर एसडीएम पद से हटा कर मंत्रालय में अवर सचिव राजस्व पदस्थ किया गया है।
गौरतलब है कि जांगिड़ ने सिंधिया के सत्याग्रह को नौटंकी बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी टारगेट किया था। उन्होंने लिखा था कि सिंधिया का आंदोलन नौटंकी है तथा राहुल गांधी विदेश में छुट्टी मना रहे हैं। आईएएस ने यहां तक लिखा है कि कांग्रेस के दो विधायक भगोड़े हैं उन्हें असामाजिक तत्व भी कहा है।
0 comments:
Post a Comment