गजब: चिकन खाने के लिए मांगी 7 दिन की छुट्टी

फाइल फोटो
नागपुर, एजेंसी। ऐसा आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा। सभी को भी पता है छुट्टियां लेना सभी कर्मचारियों का अधिकार होता है। चाहे वह प्राइवेट सेक्टर में हो या गवर्नमेंट सेक्टर में। कर्मचारी इस अधिकार का इस्तेमाल भी खूब करते हैं। ऐसे में यदि अवकाश लेने का कोई जरूरी कारण न हो तो कुछ लोग गंभीर कारण बताकर छुट्टी लेने का तरीका भी अपनाते हैं। ऐसा ही एक मामला दिनों साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सामने है। जहां कई कर्मचारियों ने छुट्टी इसलिए मांगी है ताकि वे श्रावण शुरू होने से पहले चिकन खा सकें। कमाल की बात यह है कि उन्हें छुट्टी सिर्फ एक दिन की नहीं, बल्कि पूरे एक हफ्ते की चाहिए।

साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे के एक कर्मचारी की छुट्टी की यह एप्लीकेशन मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एप्लीकेशन में निवेदन करने वाले कर्मचारी का नाम पंकजराज गोंड है। बताया जा रहा है कि पंकज साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे के बिलासपुर डिविजन के दीपाका में टीए-2 के तौर पर काम करते हैं। 17 जून को उन्होंने दीपाका के स्टेशन मास्टर को संबोधित करते हुए यह एप्लीकेशन लिखी। कर्मचारी ने लिखा, ‘जल्द ही श्रावण का महीना शुरू होने वाला है। इसलिए मैं एक महीने के चिकन नहीं खा सकूंगा। ऐसे में मैं चिकन खाना चाहता हूं और मुझे उसके लिए 7 दिनों की छुट्टी चाहिए।’ पंकज ने 20 जून से 27 जून तक की छुट्टी मांगी है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए जब रेलवे के नागपुर कार्यालय से संपर्क किया गया तो वे इस बारे अधिक जानकारी नहीं दे सके। इस एप्लीकेशन की सत्यता जांचने के लिए जब बिलासपुर डिविजन से संपर्क किया गया तो उनसे भी कोई जानकारी नहीं मिली।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण बारिश का महीना है और आम तौर पर जुलाई के बीच से शुरू होकर अगस्त के बीच तक रहता है। ज्यादातर हिंदू इस दौरान नॉनवेज खाने से परहेज करते हैं। छुट्टी का अवेदन देने वाले पंकजराज का इस बात से डरे हुए हैं कि यदि वह एक महीने तक चिकन नहीं खाएंगे तो वह कमजोर हो जाएंगे और इसका असर उनके काम पर भी पड़ेगा। ऐसे में उन्होंने अपनी एप्लीकेशन में इस बात पर जोर दिया है कि भविष्य में कमजोरी से बचने के लिए उन्हें आठ दिनों तक लगातार चिकन खाना ही पड़ेगा।


हालांकि, अभी तक इस बारे में को ई जानकारी नहीं मिली है कि पंकज को छुट्टी मिल गई है या नहीं। हालांकि पंकज की एप्लीकेशन पर स्टेशन मास्टर के हस्ताक्षर और मुहर लगी है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment