इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट हैक हो गई है। इसे नियो हैकर्स नाम के ग्रुप ने हैक किया था। पाकिस्तानी सरकार की वेबसाइट को हैक करने के बाद हैकरों ने उसपर भारत के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ ही भारतीय राष्ट्र गान भी पोस्ट कर दिया। हालांकि बाद में पाकिस्तानी साइबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट्स ने वेबसाइठ को री-स्टोर कर लिया और यथास्थिति बहाल कर दी। इस दौरान हैकरों ने वेबसाइट पर ‘जन-गण-मन’ यानि भारत का राष्ट्रगान भी पोस्ट किया था। साथ ही 15 अगस्त की बधाई भी दी थी। सोशल मीडिया कंसल्टेंट हर्ष मेहता ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तानी सरकार की वेबसाइट पाकिस्तान डॉट जीओवी हैक हो गई है। इसपर भारत के राष्ट्रगान को लिखा गया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment