ढाका। बांग्लादेश के डुमरिया में लगभग 200 किलोमीटर (124 मील) दक्षिण पश्चिम ढाका में पुलिस ने पत्रकार अब्दुल लतीफ मोरोल को गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऊपर एक मरी हुई बकरी की रिपोर्टिंग का आरोप है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि ‘बकरी मर चुकी है।’ इस पोस्ट के बाद उनके ऊपर मानहानि का आरोप लगाया गया था। मत्स्य पालन और पशुधन राज्यमंत्री नारायण चंद्र चंदा ने 30 जुलाई को पशुधन को गरीबों को दान दिया। स्थानीय अखबारों के मुताबिक दान में दी बकरियों में से एक की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मॉरोल ने एक फेसबुक पोस्ट लिखी। उसमें उन्होंने लिखा ‘सुबह राज्य मंत्री द्वारा दी गई बकरी शाम को मर जाती हैं।’ इस पोस्ट के बाद पुलिस ने मॉरोल को गिरफ्तार कर लिया।’ हालांकि, द कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स ने कहा कि बांग्लादेशी अधिकारियों को अब्दुल लतीफ मोरोल के खिलाफ सभी आरोपों को खारिज कर देना चाहिए। साथ ही उन्हें रिहा करना चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment