इस अवसर पर राजनाथ ने सभी को भारत को स्वच्छ, गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त, सांप्रदायिकता मुक्त और जातिवाद मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई।
Video of my speech at a function organised in Lucknow to mark the 75th anniversary of 'Quit India': #SankalpSeSiddhi https://t.co/ENhwEXugEk
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 18, 2017
राजनाथ ने कहा, ‘भारत में कई सारी समस्याएं हैं, जैसे- आतंकवाद, नक्सलवाद और कश्मीर समस्या। मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि 2022 तक इन सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और हम ‘न्यू इंडिया’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे। हम इस बारे में अपने देशवासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘अगर लोग 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की शपथ लेकर 1947 में आजाद हो सकते हैं, तो आजादी मिलने के 70 साल बाद भी देश आत्मनिर्भर क्यों नहीं बन पाया है। मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ से पहले ‘न्यू इंडिया’ को साकार करने का वादा किया है।’
0 comments:
Post a Comment