I'm changing my name to Steve Cannon. War is on!
— Steve Bannon (@SteveBannen) August 18, 2017
ट्रंप के राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले बैनन का कार्यकाल विवादास्पद रहा। वह उन लोगों में शुमार हैं, जो ट्रंप को हमेशा अपने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में बढ़ने को कहते रहते थे। ट्रैवल बैन और पेरिस जलवायु समझौते से ट्रंप के हाथ खींचने में बैनन का रोल माना जाता है।
सूत्रों के अनुसार बैनन ने दो सप्ताह पहले ही ट्रंप को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया। ट्रंप के चीफ आॅफ स्टॉफ जॉन केली ने हाल ही में वाइट हाउस में कुछ बड़े बदलावों की तरफ इशारा भी किया था।
वाइट हाउस की प्रवक्ता सराह हकाबी ने बैनन के जाने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘शुक्रवार का दिन बैनन के लिए आॅफिस में आखिरी दिन था। उनकी सेवाओं के लिए हम आभारी हैं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’ ट्रंप प्रशासन में हो रहे इस्तीफों में बैनन का पद छोड़ना एकदम नया है।
0 comments:
Post a Comment