24 वर्षीय कात्सू को मिल रही वाहवाही, क्यों?

कुईबा। आपने शादियों तो कई देखी होगी, लेकिन हम आपको एक अनोखी शादी के बारे में बता रहे हैं, जो दुनियाभर में चर्चित हो गई। दरअसल, अपनी ही शादी में अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड कराते हुए एक महिला की फोटो की इन दिनों काफी वाहवाही हो रही है। यह फोटो ब्राजील के कुईबा की है। जिसमें 24 साल की डैनियली कात्सू अपने 3 महीने के बेटे को शादी की रस्मों के दौरान ब्रेस्टफीड कराती दिख रहीं हैं।

फोटोग्राफर मोनिका कारवालहो ने यह तस्वीर खींची है। मोनिका ने एक अखबार को बताया, ‘पहले मैं इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने से डर रही थी लेकिन मुझे यह भी विश्वास था कि लोगों को यह सुंदर’ लगेगा।

मोनिका ने बताया, ‘अधिकांश लोगों ने इस तस्वीर को बेहद पसंद किया है। कई लोगों ने कहा कि वे इस तस्वीर को देखकर काफी प्रभावित हुए, जो यह बताने के लिए काफी है कि मैंने अच्छा काम किया है।’डैनियली कात्सू ने बताया कि वह चाहती थीं कि उनका बेटा भी उनकी शादी का हिस्सा बने। अपनी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने पति केल रियोस से दोबारा शादी करने की योजना बनाई।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment