नई दिल्ली। दुनिया के सबसे तेज धावक माने जाने वाले यूसेन बोल्ट अब रेसिंग ट्रैक को अलविदा कह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद बोल्ट ने लंदन के एक बार में जमकर शराब पी थी। खबरों के मुताबिक, बोल्ट ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस रात करीब 6 लाख रुपए (7,000 पाउंड) की शराब पी थी। सोशल मीडिया पर बार के बिल की तस्वीर वायरल हो रही है। अपनी आखिरी रेस में शानदार प्रदर्शन न करने वाले बोल्ट ने दोस्तों के साथ कई तरह की शराब पी। जिनमें डॉम पेरिगनन शैंपेन की 5 बोतलें, मैगनम की दो बोतलें, वोदका और कई और तरह की शराब भी पी।
Team Jamaica all day everyday 🇯🇲🙌🏽 pic.twitter.com/lZbLuFkC56
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) August 12, 2017
0 comments:
Post a Comment