भोपाल, ब्यूरो। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आगमन को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। वे भोपाल में संगठन को लेकर कई नेताओं से मुलाकात करेंगे सूत्रों के मुताबिक उन का दौरा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि उनके आगमन को लेकर पहले ही स्थानीय कार्यकर्ताओं को हिदायत दे दी गई थी कि पार्टी अध्यक्ष किसी से भी कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं । इसको लेकर पूरी तैयारी करके रखी जाएगी। साथ ही अपने अपने क्षेत्र के कार्यों की लिस्ट साथ में लेकर आएं।
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का यह दौरा उनके देश भ्रमण कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है उसका प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर किया गया इस से पहले श्री शाह राजस्थान के दौरे पर थे जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के घर भोजन किया। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश में भी किया जाएगा। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वह प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा के घर भोजन करेंगे।
इस तरह रहेगा शाह का कार्यक्रम
17 अगस्त
आज रात 9 बजे राजाभोज एयरपोर्ट पर आएंंगे। स्टेट हैंगर पर हजारों कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। भाड़ी भीड़ के बीच वे वीआईपी सर्किट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम करेंगे।
18 अगस्त
सुबह 9 बजे वीआईपी सर्किट हाउस से ऐतिहासिक रैली के रूप में प्रदेश कार्यालय आएंगे। रास्ते में राजाभोज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। 10:30 बजे से सभी पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक लेंगे। इसके बाद 2 बजे से रात तक बैठकों का दौर चलेगा। रात 8ण्30 बजे मंत्रिमंडल की बैठक लेंगे। रात 9:30 बजे शौर्य स्मारक जाएंगे।
19 अगस्त
सुबह साढ़े नौ बजे से बैठकों का दौर चलेगा। 12 बजे से वृक्षारोपण कलियासोत डेम के बाद ग्राम छावनी जाएंगे। दोपहर 1 बजे से मुख्यमंत्री निवास पर भोजन एवं संत समुदाय से चर्चा करेंगे। दोपहर 3:30 बजे पत्रकारों से चर्चा करेंगे।
20 अगस्त
सुबह 9 बजे से बैठकों का दौरे। 12 बजे से लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित मेधावी छात्र सम्मेलन में जाएंगे। रात साढ़े आठ बजे दिल्ली रवाना होंगे।
0 comments:
Post a Comment