बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, वर्जिन मतलब अविवाहित लड़की, इसमें आपत्तिजनक कुछ नहीं’

पटना, एजेंसी। पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज  में कर्मचारियों को भरने के लिए दिए हलफनामे में अटपटे सवाल पूछे जाने के बाद छिड़े विवाद पर अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सफाई दी है। इस हलफनामे में कर्मचारियों से मैरिटल स्टेटस में यह पूछा गया था कि क्या वे वर्जिन हैं? पांडे ने कहा है कि वर्जिन का मतलब सिर्फ अविवाहित होने से है और फॉर्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लिखा गया है।  पांडे ने कहा, ‘वर्जिन का मतलब है, अविवाहित लड़की। मुझे नहीं लगता इस शब्द में कुछ आपत्तिजनक है। लेकिन फिर भी यह मुद्दा उठाया जा रहा है। मैंने कॠकटर के अधिकारियों से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि अककटर यह फॉर्मेट 1983 से इस्तेमाल कर रहा है और देश के हर संस्थान में इसका इस्तेमाल हो रहा है। पांडे ने यह भी बताया कि पिछले 34 सालों से हलफनामे में इसी तरह के सवाल पूछे गए हैं। बता दें कि कॠकटर ने अपने कर्मचारियों को मैरिटल स्टेटस बताने के लिए जो हलफनामा भरने को कहा है उसमें पूछा गया है कि क्या वे वर्जिन हैं और उनकी कितनी बीवियां हैं।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment