Harda: कराते परीक्षण शिविर का समापन, 600 विद्यार्थियों को बांटे प्रमाण–पत्र

आदित्य सिंह देवड़ा
हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कला एवं वाणिज्य महा विद्यालय में कराते परीक्षण का समापन रविवार को हुआ।हरदा खेल युवक कल्याण द्वारा कराते परीक्षण शिविर में 600 बालक-बालिकाओ को कराते परीक्षण प्रमाण पत्र विवरण किया है। इस अवसर पर प्रभु शंकर शुक्ल, सुरेन्द्र जैन ने प्रमाण पत्र व खेल कीट प्रदान किए।इस मौके पर परीक्षण टीचर ममता बिल्लौरे, नीलेश सेन चयनित खिलाड़ी शिवानी विश्नोई, निकिता चौहान आदि मौजूद थे।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment