झांसी: नाराज Wife को गाना गाकर मनाया, तुरंत मान गई

झांसी। आपने पति पत्नी के कई झगड़े देखे और सुने होंगे। लेकिन, यहां हम आपको एक अलग तरह का मामला बताने जा रहे हैं। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का है। यहां के रहने वाले पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो गया था। इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया था। इस विवाद को पति ने पत्नी के लिए रोमांटिक गाना गाकर सुलझा लिया। परामर्श केंद्र पर सुनवाई के लिए पति-पत्नी पहुंचे थे, लेकिन पति ने पत्नी को मनाने के लिए वहां पर कुछ ऐसा किया कि दोनों के बीच का विवाद खुद ही खत्म हो गया।

ऐसे दूर हुआ पति-पत्नी का झगड़ा
पति ने अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए वरुण धवन की फिल्म ‘बदलापुर’ का गाना ‘जीना-जीना, कैसे जीना-जीना’ गाना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पति अपनी पत्नी को प्यार से पकड़कर गाना गा रहा है। पति को गाते हुए देखकर महिला भी भावुक हो जाती है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी और कुछ अन्य लोग दिख रहे हैं। युवक का गाते हुए यह वीडियो यूट्यूब पर अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।


आपको बता दे कि इस गाने को आतिफ असलम ने गाया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को यूपी पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने भी ट्विटर पर शेयर किया है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment