ऐसे दूर हुआ पति-पत्नी का झगड़ा
पति ने अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए वरुण धवन की फिल्म ‘बदलापुर’ का गाना ‘जीना-जीना, कैसे जीना-जीना’ गाना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पति अपनी पत्नी को प्यार से पकड़कर गाना गा रहा है। पति को गाते हुए देखकर महिला भी भावुक हो जाती है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी और कुछ अन्य लोग दिख रहे हैं। युवक का गाते हुए यह वीडियो यूट्यूब पर अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
देखें: नाराज पत्नी को @jhansipolice के सामने गाना गाकर मनाया@upcoprahul @Uppolice @dgpup https://t.co/Z85B2P3Xg1
— Shivam Bhatt (@_ShivamBhatt) August 27, 2017
आपको बता दे कि इस गाने को आतिफ असलम ने गाया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को यूपी पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने भी ट्विटर पर शेयर किया है।
0 comments:
Post a Comment