मिलगया सबूत #BJP एेसे सपोर्ट कर रही #RamRahimVerdict को।
— Somvir Pratap Singh (@somvirsingh93) August 26, 2017
कुछ समझे
👇👇 https://t.co/1r7HaYKnrb
भारत में दर्जनों है इस नंबर के हैलीकॉप्टर
हालांकि, वायरल होती ये खबर महज अफवाह ही बताई जा रही है और इसके पक्ष में तर्क भी हैं। अफवाह इसलिए फैल रही है क्योंकि पीएम मोदी और राम रहीम दोनों के ही हेलिकॉप्टर पर एडब्ल्यू-139 लिखा हुआ है, लेकिन भारत में एडब्ल्यू-139 जैसे एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों हेलिकॉप्टर हैं। खुद हरियाणा सरकार ने भी साफ किया है कि राम रहीम को रोहतक ले जाने के लिए जो हैलीकॉप्टर इस्तेमाल किया गया वो एक निजी कंपनी से किराये पर लिया गया था। वहीं हरियाणा के डीजीपी ने भी कह दिया है कि हेलिकॉप्टर के अडानी की कंपनी का होने की बात सही नहीं है बल्कि सरासर झूठ है।
0 comments:
Post a Comment