तो क्या ‘मोदी के दोस्त’ अडानी के हैलीकॉप्टर से #Jail गया रहीम?

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक फोटो वारयल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बाबा को ले जाने के लिए जिस चॉपर का इस्तेमाल किया गया। वह गुजरात के कारोबारी गौतम अडानी का है और इससे पहले खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी इस चॉपर में सफर कर चुके हैं। दरअसल, राम रहीम को पंचकूला से अह-139 हेलीकॉप्टर में ले जाया गया जो कि वीआईपी और कारोबारी लोगों के सफर के लिए इस्तेमाल होता है। 15 सीट वाला यह चॉपर अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी का है। ऐसा ही एक चॉपर पीएम मोदी ने साल 2014 के चुनाव में प्रचार के लिए इस्तेमाल किया था। यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर खबर फैल रही है कि जिस हैलीकॉप्टर से मोदी सफर करते थे, उसी में राम रहीम को ले जाया गया।


भारत में दर्जनों है इस नंबर के हैलीकॉप्टर
हालांकि, वायरल होती ये खबर महज अफवाह ही बताई जा रही है और इसके पक्ष में तर्क भी हैं। अफवाह इसलिए फैल रही है क्योंकि पीएम मोदी और राम रहीम दोनों के ही हेलिकॉप्टर पर एडब्ल्यू-139 लिखा हुआ है, लेकिन भारत में एडब्ल्यू-139 जैसे एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों हेलिकॉप्टर हैं। खुद हरियाणा सरकार ने भी साफ किया है कि राम रहीम को रोहतक ले जाने के लिए जो हैलीकॉप्टर इस्तेमाल किया गया वो एक निजी कंपनी से किराये पर लिया गया था। वहीं हरियाणा के डीजीपी ने भी कह दिया है कि हेलिकॉप्टर के अडानी की कंपनी का होने की बात सही नहीं है बल्कि सरासर झूठ है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment