भोपाल। मध्य प्रदेश प्रवास पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को वह निलंबित चल रही आईएएस अफसर शशि कर्णावत ने अपने घर भोज का न्योता दिया है। उनका कहना है कि वह शाह को अपने हाथों से बना हुआ भोजन कराकर प्रदेश में हो रही दलित समाज के उत्पीड़न की घटनाओं से अवगत कराएंगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्णावत का कहना है कि यदि शाह उनके घर नहीं आए यो स्वयं भोजन लेकर उनके पास जाउंगी और भोजन के दौरान उनसे न्याय की अपील करेगी। आईएएस कर्णावत ने शाह को पात्र लिख कर उनके साथ हुई नाइंसाफी से अवगत कराया है। वे कल भी फैक्स के जरिए भाजपा मुख्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय तक अपनी बात कहेंगी।
वे भोपाल आगमन के दौरान उन के घर भोजन करने आये और उन्हें मिलने का समय दे। शाह को लिखे गए पात्र में कर्णावत ने राज्य सरकार उनके साथ साम, दाम, दंड, भेद अपना रही है और अब उनका मिशन है कि वे साहस के साथ सच की लड़ाई लड़ेंगी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment