■ लाल किले से सुभाष गुप्ता Live
आजादी के 71वें महा पर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए नोटबंदी के फायदों की पूरी फेहरिस्त पेश की। नोटबंदी के फायदों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम भी देश में कोऑपरेटिव फेडरलिज्म के सिद्धांतों पर चलने और जनमानस से मिले समर्थन के कारण पूरा हो सका।
इस कदम को कालेधन पर लगाम लगाने की दिशा में बेहद अहम करार देते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि केन्द्र सरकार का नोटबंदी का फैसला पूरी तरह से सफल हुआ है। मोदी ने ऐलान किया कि इस सफलता के बाद अब केन्द्र सरकार कालेधन को पूरी खत्म करने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है।
नोटबंदी पर सरकार की सफलता का आंकड़ा पेश करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते तीन साल के दौरान कालेधन पर लगाम लगाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए 800 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्ति की धरपकड़ की गई है।इंडिपेंडेंस डे के इस मौके पर कालेधन पर लगाम और नोटबंदी के आंकड़ों पर प्रधानमंत्री ने ये 5 महत्वपूर्ण बाते कहीं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment