लखनऊ/भोपाल। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फर नगर में हुए ट्रेन हादसे में मध्यप्रदेश के भी 9 लोगों की मौत हो गई। इस ट्रेन में ग्वालियर, मुरैना से कई यात्री सवार थे। बताया जा रहा है मध्यप्रदेश के घायलों की संख्या करीब 50 से ऊपर है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपए का ऐलान भी किया है। बता दें कि शनिवार शाम 5.30 मिनट पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन के करीब दर्जन भर डिब्बे पटरी से उतरकर अगल-बगल के घरों और एक स्कूल में घुस गए। ये ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। हादसा शनिवार की शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ। ट्रेन का नंबर 18477 है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 23 हो गई है। 70 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आॅडियो से खुलासा कैसे बुलाई गई मौत
इधर, हादसे के बाद सामने आये गेटमैन के आॅडियो ने केस में नया मोड़ ला दिया है। इस आॅडियो में गेटमैन खुलासा कर रहा है कि खतौली में रेल पटरी रेलवे कर्मचारियों ने ही काटी थी, मगर ट्रेन आने से पहले वो उसे जोड़ नहीं पाए। यही वजह रही कि इतना बड़ा हादसा हो गया। इसी आॅडियो क्लिप में आगे गेटमैन ने एक और बड़ा खुलासा किया है। गेटमैन ने बताया है कि शनिवार रात हुए हादसे से दो दिन पहले भी इस तरीके का मामला सामने आया था। गेटमैन के मुताबिक, घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही 2 दिन पहले ही एक दूसरी पटरी टूटी हुई मिली थी। गेटमैन का कहना है कि तीन दिन तक उस तरफ कोई नहीं गया। गेटमैन के मुताबिक, इस लाइन के 2 स्लीपर भी टूटे हुए मिले थे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो पटरी काफी पहले टूट गई होगी। बावजूद इसके किसी ने उसकी सुध नहीं ली। हालांकि, ये गनीमत रही कि वहां से ट्रेन गुजरती रहीं और किसी हादसे का शिकार नहीं हुईं। गेटमैन ने बताया कि इस मामले में जेई को दिल्ली भी तलब किया गया था।
गेटमैन ने अपनी बातचीत में ये भी कहा है कि दो दिन पहले ऐसा ही हादसा सामने आने के बावजूद कोई मुस्तैदी नहीं दिखाई गई, जिस वजह से खतौली में ट्रेन हादसा हुआ। बता दें कि शनिवार शाम हुए इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
PM मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खतौली रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि रेल मंत्रालय स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। उत्तरप्रदेश सरकार और रेल मंत्रालय सभी जरूरी मदद मुहैया कराने में जुटे हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Railways Ministry & UP Government are doing everything possible & providing all assistance required in the wake of the train derailment: PM
— PMO India (@PMOIndia) August 19, 2017
पटरी से उतरने के बाद रेल के कई कोच एक दूसरे में घुस गए। कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए थे। पटरी से उतरे डिब्बों में यात्री फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने के लिए डिब्बा काटने के लिए क्रेन की मदद ली । गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीमों को भी रेस्क्यू के लिए भेजा गया है। घटना के बाद मेरठ, अंबाला, सहारनपुर ट्रैक को बंद कर दिया गया है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने हादसे में रेस्क्यू और राहत कार्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए थे।
चारों तरफ मची चीख पुकार
Good morning and I guess here is the first scene of Toilet Ek Prem Katha part 2 #WhenYourWalkGoesDownTheToilet pic.twitter.com/tfyTQs8BFM— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 19, 2017
0 comments:
Post a Comment