13 और 17 दिसंबर को हुए थे गुजरात विस का चुनाव, 1666 प्रत्याशी थे मैदान में

अहमदाबाद। गुजरात में 13वीं विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव हुए थे। पहला चरण की वोटिंग 13 दिसंबर 2012 को हुई थी। दूसरे चरण के लिए 17 दिसंबर को मतदान किया गया था। 20 दिसंबर (गुरुवार) को नतीजों का ऐलान हुआ था। 13 दिसंबर को हुई वोटिंग में रिकॉर्ड 70.75 फीसदी मतदान हुआ था। दूसरे दौर में 95 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। इस चरण में लगभग 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  2012 में कुल 1666 प्रत्याशी थे। वोटों की गिनती के लिए 33 मतगणना स्थल बनाए गए थे।

2007 में भी दो चरणों में हुए थे चुनाव
गुजरात चुनाव 2007 में दो चरणों में 11 और 16 दिसंबर को हुए थे। मतगणना 23 दिसंबर को हुई थी। मतगणना 23 दिसंबर को हुई थी। 2002 में एक चरण में चुनाव कराए गए थे। तब भाजपा को 117 और कांग्रेस को 59 सीटें मिली थी।

कुल 182 सीटों में से 40 रिजर्व
गुजरात विधानसभा में कुल 182 विधानसभा क्षेत्र है। जिनमें से 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। 27 अनुसूचित जाति के लिए है।

इतने मतदाता थे तब
2012 के चुनाव के वक्त राज्य में कुल 3 करोड़ 78 लाख वोटर थे। जिनके लिए 44496 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

ना रुकना है, ना थकना है, मुझे आपके सपनों का पूरा करना है। आज आपने मुझे जीत दी है, आने वाले पांच साल तक मुझे आपको जीतना होगा। मैं इस टीम का छोटा सा हिस्सा हूं। नरेंद्र मोदी ने कहा, यह टीम बीजेपी और टीम गुजरात की जीत है। विकास पर दुनिया से प्रमाण पत्र नहीं चाहिए।
नरेंद्र मोदी, जीत के बाद

आजतक-ओआरजी पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से
भाजपा -118 से 128 सीटें
कांग्रेस -50 से 56 सीटें
जीपीपी - 1 से 2
अन्य - 4 से 6 सीटें


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment