अहमदाबाद, ब्यूरो। 17 सितंबर 2017। प्रधानमंत्री नरेंद्र अपने 67वें जन्मदिन पर राज्य में चौथी बार सत्ता हासिल करने के लिए शंखनाद करेंगे। इस बार भाजपा ने कुल 182 सीटों में से 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। पार्टी का चुनावी कैंपने है ‘गरजता गुजरात’।
अरुण जेटली संभालेंगे कमान
चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को गुजरात का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमन, जितेंद्र सिंह और पीपी चौधरी राज्य के सह-प्रभारी बनाए गए हैं।
चेहरा अभी विजय रूपानी ही ‘तय’
भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह भी साफ कर दिया है कि पार्टी मुख्यमंत्री विजय रुपानी के चेहरे को आगे रखकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। शाह का यह कहना भी गलत नहीं है क्योंकि पार्टी के भीतर या बाहर रूपानी को लेकर कोई चुनौती नहीं है।
ऐसी थी 2012 की जीत
बीजेपी-115
कांग्रेस-61
जीपीपी-2
अन्य-2
163 सीटों पर बागी केशुभाई ने 2012 में उतारे थे उम्मीदवार
गुजरात की 14 सीटें ऐसी हैं जहां गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) अगर मैदान में नहीं होती और केशुभाई के समर्थन वाले वोटर भी बीजेपी प्रत्याशी को ही वोट डालते तो ये सीटें बीजेपी के खाते में आ सकती थीं। इनमें से 10 सीटें तो पिछली विधानसभा में बीजेपी के ही पास थीं। यानी केशुभाई के अलग होकर चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में बीजेपी 122 के जादुई आंकड़े को पार कर सकती थी। जीपीपी ने 182 सीटों में से 163 पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें केवल विसावदर से केशुभाई पटेल और धारी से नलिन कोटड़िया पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी।
Home / Breaking /
Sports
/ #Birthday पर PM करेंगे ‘गरजता गुजरात’ का शुभारंभ, शाह को हर हाल में जीतना है 150+ सीट
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment