नई दिल्ली। सरकार ने अब शेयर मार्केट की ट्रेडिंग टाइमिंग यानी कारोबार का समय बढ़ाने पर विचार करना शुरू कर दिया है। अगर इस पर सहमति बन जाती है तो शेयर मार्केट में कारोबार का समय 2 घंटे बढ़ जाएगा, यानी शेयर कारोबार का समय सुबह 9.15 से शाम 5.30 बजे तक हो जाएगा। मौजूदा समय में शेयर मार्केट में कारोबार का समय सुबह 9.15 से शाम 3.30 बजे तक है। इस संबंध में बीएसई और एनएसई अपने सदस्यों और ब्रोकर्स से बात कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार अभी इस बारे में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके दो फायदे होंगे। पहला विदेशी शेयर मार्केट के कारोबार के साथ सामंजस्य बिठाने में भारतीय शेयर मार्केट को काफी आसानी होगी। दूसरा कंपनियों के वित्तीय परिणाम का असर उसी दिन देखने को मिलेगा। कई कंपनियां दोपहर 2 बजे के बाद ही अपनी वित्तीय परिणामों की घोषणा करती है। सरकार चाहती है कि ऐसा घटनाओं का असर उसी दिन उसी समय देखने को मिले, ताकि बाद में सटोरियों को किसी तरह का खेल करने का मौका न मिले।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment