लंका फतह के बाद ‘ड्राइवर’ #Dhoni ने दौड़ाई गाड़ी, खुश हो गए फैंस

नई दिल्ली। कोलंबो में खेले गए आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दे दी। रविवार को हुए आखिरी वनडे में 5 मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। इसी के साथ ही भारत, श्रीलंका का उन्हीं की धरती पर वनडे सीरीज में 5-0 से सफाया करने वाली पहली टीम बन गई है। मैच के बाद मैदान पर टीम इंडिया की मस्ती देखने को मिली। जसप्रीत बुमराह को मैन आॅफ द सीरीज के रूप में गाड़ी तोहफे में मिली। जिसके बाद पूरी टीम ही उस गाड़ी पर सवार हो गई और मैदान के चक्कर लगाने लगी। पूरी टीम गाड़ी पर थी, ट्रॉफी गाड़ी की छत पर थी और ड्राइवर बने थे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। पूरी टीम ने इस दौरान जमकर मस्ती की।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने टीम इंडिया को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के लिए 239 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली के 30वें वनडे शतक (नाबाद 110) और केदार जाधव (63) के अर्धशतक की बदौलत 46।3 ओवर में ही 239 रन बना लिए और ये मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। भुवनेश्वर कुमार को उनके शानदार बॉलिंग प्रदर्शन के लिए ‘मैन आॅफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला। जबकि जसप्रीत बुमराह को सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने के लिए ‘मैन आॅफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पांचवे और अंतिम वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक जड़कर आॅस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे में 100 स्टंप करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment