नई दिल्ली। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी के बाद क्रिकेट और बॉलीवुड में एक और नई जुगलबंदी सामने आ रही है। दरअसल, 23 साल के हार्दिक पंड्या की एक्ट्रेस परिणीति से गुफ्तगू वायरल हो रही है। इसकी शुरुआत हुई परिणीति के एक ट्वीट से हुई है। इसके जबाव में 23 साल के पंड्या ने कुछ ऐसा लिख दिया कि फैंस मान बैठे हैं कि पंड्या-परिणीति में कुछ जरूर चल रहा है।
The perfect trip with the most amazing partner 😘 Love is in the air!!! ❤❤❤ https://t.co/1WV8XIELON
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 1, 2017
साइकिल की तस्वीर से शुरू हुआ....
पिछले दिनों परिणीति ने एक साइकिल की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, अमेजिंग पार्टनर के साथ एक परफेक्ट ट्रिप, प्यार परवान चढ़ रहा है।’ फिर क्या था- पंड्या ने परिणीति के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, क्या मैं गेस कर सकता हूं? मेरी समझ में यह क्रिकेट और बॉलीवुड का अगला लिंक हैं। अच्छी तस्वीर। इसके बाद परिणीति का जवाब आया हाहाहा, हो सकता है, या नहीं भी । सुराग इसी तस्वीर में छिपा है।’
फिर क्या शुरू हो गए रिएक्शन
इसके बाद तो यह स्टोरी फैंस में आग की तरह फैल गई। लोगों ने इसका जमकर मजे लेना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शंस आने शुरू हो गए। एक यूजर ने लिखा लड़का हिरोइन पर लट्टू हो चुका है, खेल पर ध्यान दे भाई।
आखिर में यह निकली पूरी कहानी
हालांकि, बाद में परिणीति ने बाद में साफ किया कि जिस पार्टनर की चर्चा उन्होंने की थी वह कोई और नहीं, बल्कि श्याओमी का आना वाला फोन 5एक्स है। गौरतलब है कि हाल ही में सुनील गावस्कर ने क्रिकेटर्स के भड़कीले लाइफ स्टाइल पर नाराजगी जताई थी। तब उन्होंने टीम इंडिया को निशाने पर लेते हुए तंज कसा था- अब खिलाड़ी के लिए टीम में बने रहने के लिए अलग हेयर स्टाइल ही नहीं बॉडी आर्ट पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
0 comments:
Post a Comment