नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छु रही है। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 76.77 रुपए पहुंच गई है। वहीं, डीजल की कीमत 65.17 है। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली और समेत देशभर में बीते कुछ महीनों में पेट्रो पदार्थों की कीमतों में बेहताशा वृद्धि हुई है। वहीं मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में युजर्स मुख्यमंत्री की 2008 में साइकिल से विधानसभा जाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि तब महंगाई ज्यादा थी। या अब ज्यादा है। मुख्यमंत्री जी जवाब दीजिए। एक अन्य Twitter यूजर्स संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि ‛जाने कहां गए वो दिन अगली साईकिल कैबिनेट कब होने वाली है।’ इसके अलावा एक अन्य नितीन राजौरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही नौटंकी मामा करार दिया है।
#Bhopal, #MP- 13sep#Petrol 76.77 #Diesel 65.17 Per Litre
जाने कहां गए वो दिन...
अगली साईकल कैबिनेट कब? @ChouhanShivraj @INCMP https://t.co/NLH8lFSmMQ
— Sandeep Singh (@SINGH_SANDEEP_) September 13, 2017
एक हकीकत यह भी...
मोदी सरकार के आने के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 53 फीसदी तक कम हो गए हैं, लेकिन पेट्रोल डीजल के दाम घटने की बजाय बढ़ गए हैं। ग्लोबल के रिसर्च हेड डॉ रवि सिंह के मुताबिक 1 जुलाई, 2014 को कच्चे तेल की कीमत 112 डॉलर बैरल थी और उस दिन देश में पेट्रोल का दाम 73.60 प्रति लीटर था। 1 अगस्त, 2014 को कच्चा तेल 106 डॉलर बैरल था, उस दिन देश में डीजल की कीमत 58.40 रुपये लीटर थी। मौजूदा साल में बुधवार यानी 13 सितंबर को कच्चा तेल 54 डॉलर बैरल है और देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 80 रुपए है।
126 फीसदी बढ़ाई ड्यूटी
साल 2014 से अब तक केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 126 फीसदी और डीजल पर लगने वाली ड्यूटी में 374 फीसदी बढ़ाई है। मोटे अनुमान के अनुसार पेट्रोल पर ड्यूटी 10 रुपए लीटर से बढ़कर करीब 22 रुपए हो गई है।
दिल्ली में दो महीने में बढ़ गए 7.29 रुपए
एक जुलाई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल के दाम 7.29 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 70.38 रुपए प्रति लीटर हो गया. जबकि, एक जुलाई को पेट्रोल के रेट्स 63.09 रुपए प्रति लीटर थे। वहीं, इस दौरान मुंबई में पेट्रोल के भाव 74.30 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 79.48 रुपये प्रति लीटर हो गए है।
0 comments:
Post a Comment