इटारसी, ब्यूरो। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष मनहर वलजी भाई झाला का मध्य प्रदेश वाल्मीकि महापंचायत प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर मैना के निवास पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्री झाला को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया और समाज की दयनीय स्थिति से रुबरु कराया। ज्ञापन में कहा गया कि नगर की नगर पालिका कर्मचारियों कि जो स्थिति, वे जिस रूप से काम कर रहे हैं। वह प्रताड़ना ही है। उनकी प्रताड़ना को झाला साहब से रूबरू कराया गया।
इस दौरान श्री झाला द्वारा नगर पालिका मुख्य अधिकारियों को तत्काल आदेश दिए गए कि नगर पालिका कर्मचारियों कि जो भी समस्या है उन्हें एक महीने के अंदर समाप्त किया जाए। इस मौके पर मध्यप्रदेश वाल्मीकि महापंचायत पदाधिकारी शेंकी चुटीले, गणेश चावरे, संजू लुटेरे, जितेंद्र सीहोते,अन्नू गाचले, पुनीत गोहर, दयाराम पहलवान विजय धौलपुरिया, राकेश पथरोड, गोलू घावरी, हुकुम कटारिया कैलाश चावरिया सहित अन्य मौजूद थे।
Home / Breaking /
MP /
Videsh
/ #Itarsi: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा, बताई समस्या
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment